Headlines

Monsoon :- जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा परिचाजन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं

देहरादून – 5 -जून – आगामी मानसून सीजन को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रसाशन के साथ ही सभी जनपदों के जिलाधिकारियों को आवश्यक तैयारियां तय समय पर पूरा करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

इसी क्रम मे देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने आपदा परिचाजन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए आपदा कन्ट्रोलरूम की दीवारों को जिले के तहसील, थाना,

हॉस्पिटल एवं आवश्यक सेवाओं वाले संस्थानों के जीआईएस मैप से सुसज्जित किया जाए उन्होंने मानसून काल में त्वरित रिस्पांस कओ एनएच, लोनिवि, यूपीसीएल,

जलसंस्थान के जेई दो टाईम सुबह एवं शाम एक-2 घंटा आपदा परिचालन केन्द्र में उपस्थित रहने और अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

डी एम ने बताया की अभी तक प्राप्त 125 विभिन्न शिकायतो मे से 122 का निस्तारण कर दिया गया है।

जिलाधिकारि ने सख्त निर्देश दिए कि आपदा कन्ट्रोलरूम में प्रबन्धन एवं रखरखाव सहित आपदा की घटनाओं पर त्वरित रिस्पांस हो साथ ही निर्देशित किया आपदा कन्ट्रोलरूम के सभी लैण्डलाईन नम्बर, मोबाईल नम्बर, दीवारों पर चस्पा रहें।

इसके साथ ही आपदा प्रबन्धन के पत्राचार लेटरहेड पर सभी नम्बर अंकित किए जाएं साथ ही जिले के प्रत्येक भूस्खलन संभावित क्षेत्र के नजदीक जेसीबी की तैनाती करने के निर्देश भी सम्बन्धित अधिकारीयों को दिए गए।

ये भी पढ़ें:   Financial assistance:- असहाय, अनाथ और निर्धन, बालिकाओं को अब जिला राइफल क्लब से भी मिलेगी आर्थिक सहायता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *