Headlines

Pulwama attack:-पुलवामा हमले की छठवीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते सैनिक कल्याण मंत्री जोशी

देहरादून –  पुलवामा आतंकी हमले की छठवीं बरसी पर उत्तराखण्ड के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने वीर शहीदों को नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

शुक्रवार को सैनिक कल्याण निदेशालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उन्होंने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद जवानों को अपनी ओर से और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान कई पूर्व सैनिक सैन्य अधिकारी और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए।

कहा कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने आतंक के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया। 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और जवानों की शहादत का बदला लिया।

ये भी पढ़ें:   Campaign :- एमडीडीए का अवैध प्लॉटिंग और निर्माणों के खिलाफ सख्त अभियान

उन्होंने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक भारत की सैन्य शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। इस कार्रवाई के बाद शत्रु राष्ट्र अब भारत की शक्ति को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगा।

सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि देश अपने वीर शहीदों को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी शहीद को हम वापस नहीं ला सकते, लेकिन उनकी वीरता और बलिदान की कहानियां अगली पीढ़ी को सुनाना हर देशवासी का कर्तव्य है।

उन्होंने आह्वान किया कि समाज को शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए और हरसंभव सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों में उत्तराखंड के दो सपूत भी शामिल थे।

ये भी पढ़ें:   Mapping :- 2003 की मतदाता सूची से की जाएगी वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग-पुरुषोत्तम

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड हमेशा से सैन्य परंपरा और वीरता के लिए जाना जाता रहा है और यहां के जवानों का शौर्य हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार शहीदों के सम्मान में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

श्रद्धांजलि सभा को मेजर जनरल पीएस राणा, निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल और कर्नल आरएस भंडारी ने भी संबोधित किया।

इस दौरान निदेशक सैनिक कल्याण ब्रिगेडियर अमृत लाल, एमडी उपनल ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, कर्नल आरएस भंडारी, कर्नल मोहन थपलियाल, कर्नल सतीश चंद्र शर्मा, प्रदीप रावत, सुरेंद्र राणा, ज्योति कोटिया, विनय गुप्ता, मोहन बहुगुणा, भूपेंद्र कठेत, राजेश चड्ढा, दीपक बहुखण्डी सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *