देहरादून – मुस्लिम सेवा संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया।
मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा की नरसिंहानंद सरस्वती ने गाजियाबाद में एक सभा के दौरान जिस प्रकार की भाषा के प्रयोग अंतिम ईशदूत मुहम्मद स0अ0व0 के संबंध में किया गया ये अत्यंत खेदजनक है।
इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए इस घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति का पुरजोर विरोध करते हैं और इसकी गिरफ्तारी तक विरोध करते रहेंगे।
संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा की नरसिंहानंद स्वामी के वक्तव्य से हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। यदि इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल नही भेजा जाता तो मुस्लिम सेवा संगठन देशव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं की वो अविलंब गृह मंत्रालय को इस व्यक्ति की गिरफ्तारी में लिए आदेश जारी करें। यदि सोमवार तक गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नरसिंहनंद की गिरफ्तारी नही होती तो मुस्लिम सेवा संगठन सोमवार को देहरादून से गाजियाबाद मार्च कर कमिश्नर ऑफिस पर का घेराव करेगा।
प्रदर्शन करने वालो में संगठन संरक्षक जावेद खान प्रधान महासचिव आसिफ हुसैन लताफत हुसैन पार्षद इतात खान नाज़िम खान नाज़िम ज़ैदी कलीम शेख हासिम उमर इरशाद अली मुहम्मद नसीम इंजिनयर सलीम शाह रमीज राजा आदि उपस्थित रहे।
मुस्लिम सेवा संगठन