Headlines

Suspended :-15 दिन के लिए किया था डीएम ने निलंबित शाम को खोलने का आदेश तो आखिर बड़ा कौन

देहरादून – जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड पर बहल के चौक के पास स्थित विदेशी शराब की दुकान को मंगलवार सुबह 15 दिन के लिए निलंबित किया था।

बकायदा प्रशासन ने तालों पर सील लगाकर इसे बंद भी कर दिया था, लेकिन शाम को स्टे ऑर्डर लेकर दुकान खोले जाने लगी। इसकी भनक लगते ही कांग्रेस नेत्री सुनीता प्रकाश आसपास की महिलाएं के साथ दुकान के बाहर पहुंच गई। उनके विरोध कर दुकान के ताले नहीं खुलने दिए।

पिछले दिनों जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम सदर की अगुवाई में संयुक्त टीम ने शराब की दुकान का निरीक्षण किया था। तब यहां बेसमेंट में शराब के सेवन को बंद करवाते हुए पांच लाख रुपये का चालान किया था। दुकान को लेकर स्थानीय लोगों ने खासतौर पर महिलाओं ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें:   Grant :- उत्तराखण्ड में पहली बार सीबीडीसी के माध्यम से कृषकों को मिलेगा अनुदान- मंत्री जोशी 

उनका कहना था कि यहां खुले में शराब परोसी जाती है, जिससे आसपास के लोगों खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी भय बना रहता है। एसडीएम की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक दुकान खोलने,

बेचने और अवैध रूप से बेसमेंट में अस्थाई बार संचालित करने और शराब का सेवन लोगों को करवाने के मामले में आबकारी नीति का उल्लंघन पर विदेशी शराब की दुकान के संचालक विलेश कुमार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया।

दुकान सील कर दी गई लेकिन शाम को कुछ लोग दुकान खोलने के लिए पहुंच गए। जिसका महिलाओं ने विरोध किया, विरोध के चलते लोगों को लौटना पड़ा। जिला आबकारी अधिकारी कैलाश चंद्र बिजोंला ने कहा कि दुकान नहीं खुली है। उच्चाधिकारियों के जो भी निर्देश होंगे, उनका पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *