Tandava rally :- सरकार जन भावनाओं के अनुरूप बनाये भू कानून यूकेडी

देहरादून -देहरादून में यूकेडी ने तांडव रैली निकाली.यह रैली परेड ग्राउंड से शुरू हुई जो मुख्यमंत्री आवास कूच के लिए निकली. इस रैली में पूरे प्रदेशभर से यूकेडी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं।

यूकेडी की तांडव रैली में प्रदेश भर से महिला, पुरुष, युवा, युवतियां काफी संख्या में पहुंचे परेड ग्राउंड से शुरू हुई तांडव रैली में युवाओं का जोश सातवें आसमान पर था।

प्रदर्शनकारियों की माग है कि उत्तराखंड में मूल निवास 1950 लागू करने, सशक्त भू कानून, गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग की मदद से मुख्यमंत्री आवास से पहले ही रोक लिया।

ये भी पढ़ें:   Relief :- मुख्यमंत्री के आईएसबीटी निरीक्षण ने बदली तस्वीर, साफ सुथरी व्यवस्था से राहत, यात्रियों और दुकानदार

जय प्रकाश उपाध्याय, केंद्रीय उपाध्यक्ष यूकेडी ने कहा कि  भाजपा की नीति और नीयत साफ नहीं है। और जनता भू कानून को लेकर बहुत सब्र किया है अब सरकार जन भावनाओं के अनुरूप जल्दी उत्तराखंड में कड़ा भू कानून व्यवस्था लागू करें।

उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950 की धारा-154 (4) (3) (ख) के अन्तर्गत दी गई भूमि क्रय की अनुमति के उपयोग का कितना दुरूपयोग किया गया। जांच में अनुमति का दुरुपयोग होना पाया जाएगा, तो उस भूमि को राज्य सरकार में निहित किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *