देहरादून –घंटाघर पिकेट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों में अपर उ0नि0 आनंद खारोला और कानि0 मुकेश रावत ने तड़के सुबह इंडशलेण्ड बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने के प्रयास कर रहे एक अभियुक्त मोहित पुत्र हरिकिशन निवासी आवास विकास कॉलोनी कोतवाली बिजनौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र-23 वर्ष को घटना में प्रयुक्त सामग्री ( प्लास एवं रेती ) सहित गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर में मु0अ0स0 – 18/24 धारा 379/511 भादवि पंजीकृत किया गया।
