उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड द्वारा “बकरियों में ओस्ट्रस सिंक्रोनाइजेशन और कृत्रिम गर्भाधान” विषय पर ओडिशा राज्य के पशुचिकित्सा अधिकारियों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
11 अगस्त, 2025 को उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद के परिसर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र मे प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस उपलक्ष्य पर डॉ0 उदयशऺकर, अपर निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, एवं डॉ0 प्रलयंकर नाथ, मुख्य अधिशासी अधिकारी,
यू0एस0डब्ल्यू0डी0बी0 द्वारा “वैज्ञानिक बकरी प्रजनन, बकरियों में ओस्ट्रस सिंक्रोनाइजेशन और कृत्रिम गर्भाधान” विषय पर प्रशिक्षण मैनुअल का अनावरण भी किया गया।
प्रशिक्षणार्थीयों को डॉ0 अमित अरोड़ा, प्रभारी, राज्य भेड़-बकरी अतिहिमिकृत वीर्य उत्पादन एवं कृत्रिम गर्भाधान प्रयोगशाला, पशुलोक, ऋषिकेश द्वारा बकरियों में हॉर्मोनल प्रबंधन,
ओस्ट्रस सिंक्रोनाइज़ेशन की प्रक्रिया एवं कृत्रिम गर्भाधान पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।