देहरादून – नगर निगम देहरादून में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के दृष्टिगत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें नगर आयुक्त नमामि बंसल, सहायक नगर आयुक्त राजबीर सिंह चौहान,
मुख्य सफ़ाई निरीक्षक/सफ़ाई निरीक्षक, नगर निगम के चयनित ब्रांड एंबेसडर्स, वेस्ट वॉरियर्स सोसाइटी के प्रतिनिधि मनीष शर्मा, सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज से अनूप नौटियाल एवं बल्क वेस्ट जेनरेटर्स आदि मौजूद रहे।
कार्यशाला के आरंभ में एमआईएस एक्सपर्ट रजत भण्डारी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की नई टूलकिट के घटकों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके उपरांत एसडीसी फाउंडेशन के अनूप नौटियाल द्वारा प्लास्टिक बैंक प्रोजेक्ट पर एक प्रस्तुतिकरण दिया गया।
अंत में नगर आयुक्त महोदया द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए एवं देहरादून की रैंकिंग मे सुधार के लिए नगर निगम देहरादून के सभी स्कूल कॉलेज ,होटल ,
RWA सोसाइटी बल्क वेस्ट जेनरेटर आदि संस्थानों को डोर टु डोर सेगेरीगेशन एवं प्लास्टिक बैंक पर कार्य करने और सुझाव मांगे गए ।ताकि स्वच्छ सर्वक्षण में अधिक अंक प्राप्त कर नगरनिगम वाले रैंकिंग में सुधार किया जा सके।
नगर आयुक्त द्वारा सभी लोगो से अपील की गई की सभी की जन सहभागिता से शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने में हेतु अपना योगदान देना का प्रयास करे।
कार्यशाला के अंत में सहायक नगर आयुक्त महोदय द्वारा सभी का अभिवादन किया गया, सिटिज़न फीडबैक पर अपना फीडबैक देने एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-2025 में नगर निगम देहरादून की रैंकिंग को सुधारने के लिए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी से सहयोग एवं अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की गई।