उत्तराखण्ड बी० एड० प्रशिक्षित बेरोजगारों ने चार सूत्रीय मांग रखी।
देहरादून -उत्तराखण्ड बी० एड० प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के बैनर तले बेरोजगार युवक युवतियों का भर्ती विज्ञापन जारी करने की मांग करते हुए अपनी चार सूत्रीय मांगों के साथ प्राथमिक, सहायक अध्यापक (एल० टी०), प्रवक्ता GIC एवं प्रवक्ता पॉलिटेक्रिक में सीधी भर्ती के अधियाचित रिक्त पदों पर लम्बित अधियाचन में विद्यमान विसंगतियों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण एवं विज्ञापन जारी करने को लेकर सचिवालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।
उन्होंने अपनी पहली मांग में प्राथमिक शिक्षक भर्ती में शामिल उच्चतम न्यायालय द्वारा बी. एड. एवं NIOS डी. एल. एड. को पूर्णतः बाहर कर दिया गया है अतः उत्तराखण्ड शासन प्रशासन द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में यथाशीघ्र मंशोधन एवं विज्ञापन जारी हो।
बिंदु दो में कल हुई कैबिनेट बैठक में कला विषय स सम्बन्धित शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर बी. एड. को अनिवार्य किया गया है, अतः नियमावली में विद्यमान विसंगतियों का श्रीघ्रातिशीघ्र निराकरण, जिसके कारण लम्बे समय से आयोग में लंबित/गतिमान सहायक अध्यापक (एल.टी.) 1572 पदों पर भर्ती का विज्ञापन आचार सहिंता लगने से पहले यथाशीघ्र जारी हो।
बिंदु तीन में उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) में सीधी भर्ती के अधियाचित 613 रिक्त पदों पर आयोग में लम्बित अधियाचन में विद्यमान दिव्यांगजन आरक्षण की विसंगतियों का शीघ्रातिशीघ्र निराकरण एवं आचार सहिंता लगने से पहले विज्ञापन जारी हो ।
बिंदु चार में उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक प्रवक्ता के रिक्तः 437 पदो पर आयोग में लम्बित अधियाचन में विद्यमान दिव्यांगजन आरक्षण व अन्य विसंगतियों का शीघ्रातिशीघ्न निराकण एवं यथाशीघ्र विज्ञापन जारी करें ।
बी० एड०/डी० एल० एड० प्रशिक्षित युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अधियाचन में सम्बंधित विसंगतियों का शिघ्रातिशीघ्र निराकरण करके विज्ञापन जारी करने की मांग की।