देहरादून – बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और मानव अधिकार रक्षा के लिए हिंदू सगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला।
आक्रोश मार्च रेंजर ग्राउंड से घंटाघर होते हुए पल्टन बाजार से राजा रोड होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर समाप्त हुई रैली में पहुंचे संतों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भारत (उत्तराखंड) के नागरिक, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर प्रत्येक मनुष्य के मानव अधिकारों का पूर्ण समर्थन करते हैं।
और पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं, पर हो रहे निर्दयतापूर्ण और बर्बर अत्याचारों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं।
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद इन घटनाओं में भयावह वृद्धि देखी गई है, जिनमें धर्मस्थलों पर तोड़फोड़, जबरन मतांतरण, घरों ओर व्यवसायों की लूटपाट,आगजनी, हत्याएं और महिलाओं पर गंभीर अत्याचार शामिल हैं।
जिस व्यवस्था मे आतंकवादियों और अपराधियों के भी मानव अधिकारों की पैरवी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े देश, संस्थाएं और व्यक्ति कर रहें हो वहां हिन्दू समाज जो शांत,सहिष्णु,समन्वय और देश भक्त और प्रत्येक देश के क़ानून को सदैव मानने वाला रहा है।
उसी समाज पर दर्दनाक अत्याचार होना व्यापक आक्रोश का कारण बन रहा है।ये घटनाएँ न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन करती हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति और सद्भाव को भी खतरे में डालती हैं।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय लंबे समय से अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन हाल के समय में हिंसा और उत्पीड़न की घटनाओं में असहनीय वृद्धि हुई है।
कट्टर पंथियों के सामने वहां की सरकार और न्यायालय मौन हैं, हिन्दू झूठे आरोपों में जेल भेजे जा रहे हैं, इस्कॉन पर अकारण षड्यंत्र का आरोप लगा कर प्रताड़ित किया जा रहा है, अल्पसंख्य हिन्दू समाज को बंगलादेश से समाप्त करने की योजना चल रही है,
हमारा निवेदन है कि इन मुद्दों पर तत्काल ध्यान देते हुए अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर इस विषय को उठाकर पीड़ित समुदाय के मानव अधिकारों की रक्षा और न्याय सुनिश्चित करें।हम आपके प्रभावी हस्तक्षेप की प्रार्थना करते हैं।
रेंजर्स ग्राउंड देहरादून में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के साथ बीजेपी संगठन महामंत्री अजेय कुमार, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल सहित बीजेेपी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए आयोजित आक्रोश मार्च मैं कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभा किया वहीं विभिन्न समाजिक व धार्मिक संगठनों, समस्त मठ मंदिर , ब्राह्मण समाज उत्थान परिषद ,व्यापार मंडल, एनजीओ, बार एसोसिएशन,
सफ़ाई कर्मचारी संघटन, केमिस्ट एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन, पलटन बाजार एवं अन्य दुकानदार समितियों व ट्रांसपोर्टर ने पूर्णतया अपने-अपने कार्यों को बन्द रखा।
