हरिद्वार में चाइनीज मांझे की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं, ऐसे ही बुधवार को सप्तऋषि फ्लाईओवर पर एक मामला सामने आया,
जहां भूपतवाला निवासी 25 वर्षीय करण शर्मा बाइक से घर लौटते वक्त खतरनाक मांझे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
फ्लाईओवर पर अचानक मांझा उसकी गर्दन में उलझा और धारदार धागे ने गला काट दिया, जिसके बाद युवक वहीं सड़क पर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां कई टांकों के साथ उसकी गंभीर हालत में इलाज जारी है।
घटना के सामने आते ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को चाइनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और पूरे शहर में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने साफ चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित मांझा बेचते पाए गए किसी भी दुकानदार पर बगैर देरी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि ऐसी जानलेवा घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।