Headlines

Crashed :- धरासू के पास कार खाई में गिरी एक की मौत छह लोग गंभीर

उत्तरकाशी – 6 जून :- थाना धरासू ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि चमियारी रोड पर मरगांव के पास एक छोटा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रेस्क्यू करने को एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

यह सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ टीम उपनिरीक्षक मनीष भाकुनी के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल को रवाना हुई।

  मारुति सुजुकी संख्या-UK09-B-6960 गमरी पीपलखण्डा से बादूं पुजारगांव डुण्डा जा रहे थे जो कि मरगांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

कार में चालक सहित कुल 07 लोग सवार थे, जिनमें एक पुरुष (चालक),दो महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे।

एक महिला वन्दना उम्र-30 वर्ष देवी पत्नी मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

टीम ने घायलों को गंभीर अवस्था में खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया जहां से उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चिन्यालीसौड़ अस्पताल उपचार हेतु भेजा गया।

घायलों में मनीष पुत्र सुरेश प्रसाद उम्र-28 वर्ष,निवासी ग्राम पुजारगांव पट्टी भण्डारस्यू तह0 डुण्डां जनपद उत्तरकाशी (चालक)

 कविता देवी पत्नी गणेश मिश्रा उम्र-29 वर्ष,निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी

 कु0 नन्दनी उम्र-08 वर्ष पुत्री मंगल मोहन,निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी

 दिव्यम उम्र-06 वर्ष पुत्र मंगल मोहन,निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी

  देवान्श उम्र-04 वर्ष पुत्र गणेश मिश्रा  निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी

 दीपक उम्र-08 वर्ष पुत्र गणेश मिश्रा,निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी।

ये भी पढ़ें:   Sankat Mochan:- जिस पुलिस को कांवड़ियों ने हरिद्वार में पीटा वही ऋषिकेश में बनी संकटमोचक 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *