जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर जानकी चट्टी से लगभग 03 किलोमीटर आगे नौ कैची नामक स्थान पर भूस्खलन की घटना घटित हुई है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, 02-03 व्यक्तियों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई थी।
इस सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर त्वरित रूप से पहुंचकर रेस्क्यू कार्य में जुट गई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को घायलावस्था में मलबे से निकालकर अस्पताल भिजवा दिया गया है।
साथ ही, एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर मौजूद यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार सहायता प्रदान की जा रही है।बचाव टीमों ने दुर्गम परिस्थितियों में भी लगातार राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
वहीं बचाव अभियान अभी जारी है एक मरीज का जानकीचट्टी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मरीज की हालत अब स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।जिलाधिकारी कंट्रोल रूम से लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं।