Headlines

Discretion :- यूटिलिटी के हुए ब्रेक फेल,एएसआई ने सूझबूझ से बचाई यूटिलिटी चालक की जान

गोबिंदघाट– जनपद चमोली अंतर्गत बद्रीनाथ से जोशीमठ आ रही एक खाना बांटने वाली यूटिलिटी गाड़ी के गोबिंदघाट में ब्रेक फेल जो जाने पर गोबिंदघाट में तैनात एएसआई ने अपनी जान पर खेलकर गाड़ी के आगे दो पत्थर फेंक,

न सिर्फ गाडी को अलकनन्दा में गिरने से बचाया बल्कि अपने साथी कर्मियों की जान बचाकर अदम्य साहस व तत्परता का उदाहरण पेश किया।

दोपहर के समय बद्रीनाथ से जोशीमठ आ रहे एक यूटिलिटी वाहन संख्या एपी 39 यूएस 2448 का गोबिंदघाट में आने के दौरान अचानक ब्रेक फेल हो गया,

इस दौरान गोबिंदघाट में यातायात व्यवस्था संभाल रहे एएसआई विजय प्रसाद रतूड़ी द्वारा अनियंत्रित यूटिलिटी वाहन को अपने व अपने साथियों के चेक पोस्ट पर आते हुए,

ये भी पढ़ें:   Damaged :- सोनप्रयाग में भूस्खलन से यात्रा मार्ग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त

देखा तो एएसआई रतूड़ी ने सूझबूझ,तत्परता का परिचय देते हुए तुरंत ही पास में पड़े एक पत्थर को गाड़ी के अगले टायर पर फेंका। जिसके उपरांत उन्होंने तत्परता दिखाते हुए एक और पत्थर यूटिलिटी के पिछले टायर पर फेंका गया,

इस बीच ड्राइवर जयंत द्वारा भी सूझबूझ दिखाते हुए अपनी गाड़ी को सीमेंट के कट्टों से टकरा दिया।

एएसआई विजय प्रसाद रतूड़ी की इस सूझबूझ से यूटिलिटी वाहन चालक किसी बड़े हादसे का शिकार होने से बच गया क्योंकि रोड की दूसरी तरफ अलकनंदा है,

जिससे गाड़ी के नियंत्रित न होने पर यूटिलिटी वाहन चालक नदी में समा सकता था। चूंकि गाड़ी नियंत्रित न होती तो सम्भवतः यूटिलिटी द्वारा पुलिस बल को टक्कर मार दी जाती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था, एएसआई की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *