देहरादून – शनिवार की शाम को पुलिस चौकी डाकपत्थर ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी कि कटापत्थर के पास दो स्कूटी और बाइक नदी में बह रहे हैं जिसमें संभवतः कुछ व्यक्ति सवार हैं।
यह सूचना मिलते ही पोस्ट डाकपत्थर से एस डी आर एफ टीम उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
विकासनगर निवासी पांच युवक एक स्कूटी व एक बाइक के साथ यमुना नदी के किनारे गए थे। इसी दौरान अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वे सभी नदी के तेज बहाव में बह गए, साथ ही उनकी स्कूटी व बाइक भी बह गई।
एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर तत्परता एवं सूझबूझ के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों युवकों को सकुशल यमुना नदी से बाहर निकाला गया,
सुरक्षित निकाले गए पांच युवक में अनुज पुत्र अमृतलाल उम्र 20 वर्ष निवासी विकास नगर।आयुष पुत्र सुंदरलाल उम्र 21 वर्ष, निवासी विकास नगर ।-मून्नू पुत्र अरविंद पाल उम्र 18 वर्ष निवासी बदमा वाला विकास नगर ।
दीपक पुत्र राकेश उम्र 18 वर्ष,निवासी दिनकर बिहार विकास नगर, रोहित पुत्र रमेश प्रसाद, उम्र 18 वर्ष निवासी विकास नगर आदि।