उत्तरकाशी के थाना मोरी ग्राम मोरा में मकान गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की सूचना एस डी आर एफ टीम को मिली।
यह सूचना मिलते ही पोस्ट मोरी से उपनिरीक्षक दीपक कुनियाल के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
ग्राम मोरा, जो मुख्य सड़क मार्ग से लगभग एक किलोमीटर ऊपर पैदल मार्ग पर स्थित है,टीम को घटनास्थल पर एक मकान के मलबे में कुछ लोगों के दबने का पता लगा। एस डी आर एफ टीम ने सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।
एस डी आर एफ टीम को मौके पर ज्ञात हुआ कि यह दुर्घटना रात में हुई थी जिसमें मकान की एक दीवार गिरने से घर में मौजूद एक ही परिवार के चार सदस्यों की मलबे में दबकर मौत हो गई।
सभी शवों को बाहर निकाल लिया गया है। एस डी आर एफ टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की गयी और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आगे की आवश्यक कार्यवाही में सहयोग किया गया।
मृतक व्यक्तियों में गुलाम हुसैन (पुत्र अली अहमद), उम्र 26 वर्ष, रुकमा खातून (पत्नी गुलाम हुसैन), उम्र 23 वर्ष,आबिद (पुत्र गुलाम हुसैन), उम्र 3 वर्ष,सलमा (पुत्री गुलाम हुसैन), उम्र 10 माह की बच्ची है।