पौड़ी गढ़वाल – धारी देवी मंदिर के पास 2 दिसंबर को एक ट्रक खाई में गिर गया था, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी।
सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू करने के लिए घटनास्थल की ओर निकल पड़ी,घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम ने संभावित स्थानों पर लगातार सर्चिंग कर रही थी।
लेकिन ट्रक और चालक का कहीं अता पता नहीं लग पा रहा था पिछले कई दिनों से एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग कर रही थी लेकिन ट्रक और चालक का कहीं अता पता नहीं लग रहा था।
एस डी आर एफ की डीप डाइवर्स टीम ने डाइविंग के दौरान ट्रक को नदी में चिन्हित कर लिया जिसके बाद क्रेन से एंकर कर ट्रक को बाहर निकाल लिया गया था।
मगर ट्रक खाली था व ट्रक का पिछला हिस्सा भी अलग हो गया था जो नदी में लापता था।
06 दिसंबर को उप निरीक्षक पंकज खरोला के नेतृत्व में पुनः एसडीआरएफ टीम द्वारा मय डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान चलाया गया।
एसडीआरएफ के डीप डाइवर्स ने नदी में डाइविंग करते हुए एक मनोज उम्र 28 वर्ष पुत्र धर्मानन्द गैरसैण चमोली के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।