देहरादून 13 जुलाई 2025। थाना रानीपोखरी से एसडीआरएफ टीम को सूचना प्राप्त हुई कि इठरना गांव में एक व्यक्ति पहाड़ी से नीचे गिर गया है।
यह सूचना प्राप्त होते ही मुख्य आरक्षी कुलदीप गुसाई के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई कर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में उतरकर उस व्यक्ति तक पहुँच बनाई जो मृत अवस्था में पड़ा था।
मृतक की पहचान संजय अवस्थी, उम्र 28 वर्ष, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत कर संजय के शव को खाई से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।