शुक्रवार की रात डायल 112 देहरादून ने एस.डी.आर.एफ. टीम को सूचना दी कि राजपुर रोड स्थित सनशाइन स्कूल के पास एक युवक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।
मौके पर फायर सर्विस मौजूद है तथा एस.डी.आर.एफ. टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट सहस्त्रधारा से उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू उपकरणों सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि एक युवक गहरी खाई में गिरा हुआ था।
टीम द्वारा फायर सर्विस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। रात्रि का समय,
अंधेरा तथा मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन अत्यंत चुनौतीपूर्ण रहा।
एस.डी.आर.एफ. टीम ने अत्यधिक कठिन परिस्थितियों में लगभग 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद उक्त घायल युवक को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला।
मार्ग शंकरा व क्षतिग्रस्त होने के कारण एम्बुलेंस घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई थी,
जिस पर एस.डी.आर.एफ. टीम द्वारा घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से सुरक्षित रोड हेड तक लाया गया,
तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।घायल युवक
सचिन, उम्र 27 निवासी पिथौरागढ है।