Rescue :- एसडीआरएफ ने गंगा घाट में तीन कांवरियों को डूबने से बचाया

हरिद्वार 12 जुलाई 2025। कांवड़ मेला 2025 के दौरान एस डी आर एफ उत्तराखंड द्वारा गंगा घाटों पर तैनात टीमें पूर्ण मुस्तैदी व तत्परता के साथ ड्यूटी में जुटी हुई हैं। एस डी आर एफ टीमों ने दो अलग-अलग घाटों पर डूबते तीन कांवरियों का साहसपूर्वक रेस्क्यू कर उन्हें नया जीवन प्रदान किया।

प्रथम घटना – प्रेम नगर घाट

प्रेम नगर घाट पर गंगा स्नान कर रहा आदर्श (16 वर्ष), पुत्र प्रमोद, निवासी उत्तर प्रदेश अचानक गंगा के तेज बहाव में बह गया। घाट पर तैनात  एस डी आर एफ टीम ने बिना समय गंवाए तत्काल रेस्क्यू कर युवक को सुरक्षित बाहर निकाला।

ये भी पढ़ें:   Death :- बारात की गाड़ी खाई में गिरा 5 की मौत, 5 घायल

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में  प्रेम नगर एस डी आर एफ टीम के सबइंस्पेक्टर  आशीष त्यागी, अतिरिक्त सबइंस्पेक्टर दीपक मेहता, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार,  सी टी सागर कुमार, सी टी नवीन बिष्ट, सी टी सुभाष एवं  होमगार्ड अंकित शामिल रहे।

दूसरी घटना – कांगड़ा घाट

कांगड़ा घाट पर एस डी आर एफ टीम ने दो कांवरियों को डूबने से बचाया।पहले रिंकू (32 वर्ष), निवासी करनाल, हरियाणा तेज बहाव में फंस गया था, वहीं दूसरा युवक लोकेंद्र (23 वर्ष), पुत्र सर्वेश, निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश भी गहरे पानी में बहने लगा।

दोनों को एस डी आर एफ के सतर्क जवानों हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल द्वारा बहादुरी से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *