रुद्रप्रयाग दशहरे के पावन अवसर पर द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम के शीतकालीन बंद होने की तिथि तय कर दी गई है।
टी. गंगाधर लिंग, प्रधान पुजारी, ओकारेश्वर मन्दिर ने पंचांग गणना के अनुसार मदमहेश्वर धाम के कपाट 18 नवंबर को बंद होंगे, जबकि तुंगनाथ धाम के कपाट 6 नवंबर से शीतकालीन बंदी के लिए बंद रहेंगे।
मदमहेश्वर धाम की चल विग्रह डोली 18 नवंबर के बाद श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देती हुई।
21 नवंबर को ओकारेश्वर मन्दिर में शीतकालीन गद्दी पर विराजमान होगी।
वहीं तुंगनाथ धाम की उत्सव डोली 6 नवंबर के बाद विभिन्न पड़ावों से होते हुए 8 नवंबर को मक्कुमठ में शीतकालीन गद्दी पर विराजमान होगी।
इस दौरान बाबा करीब छह महीने तक अपने शीतकालीन गद्दी स्थल पर ही भक्तों को दर्शन देंगे।