चमोली – भारतीय जनता पार्टी के विधायकों और कांग्रेस के विधायकों ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें उन्होंने ठंड का हवाला देते हुए बजट सत्र गैरसैंण में ना करने के बजाय देहरादून में करने की बात कही थी उसी के विरोध में आज प्रदेश कांग्रेस ने गैरसैंण में प्रतीकात्मक विधानसभा सत्र का आज आयोजन किया जिसमें विधानसभा अध्यक्ष हेमा पुरोहित बनी, तो नेता सदन मुख्यमंत्री प्रोफेसर जीतराम बने और संसदीय कार्य मंत्री रंजीत रावत बने तथा नेता प्रतिपक्ष, करन माहरा बने, कैबिनेट मंत्री धीरेंद्र प्रताप गोदावरी थापली,महेंद्र सिंह नेगी गुरुजी आदि,विपक्ष के विधायक मनीष खंडूरी मुकेश नेगी शीशपाल सिंह बिष्ट मीडिया समर भंडारी हरेंद्र कंडारी मोहित उनियाल डीडी कुनियाल आशा लाल जयेंद्र रमोला, सभी जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक ललित फर्सवान, गोदावरी थपली, अभिनव थापर, पिया थापा, गिरीश पपने, नवनीत सती, , मोहित उनियाल इंद्रेश मैखुरी, हरीश ऐठानी मदन मिश्रा, समर भंडारी गीता रावत राहुल छिमावल विनोद रावत अवतार सिंह नेगी, सूरज नेगी, लक्षण रावत ईश्वर प्रसाद मैखुरी राजेश्वर भंडारी पुष्पा शाह भगत डसीला अन्य नेता एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेस ने गैरसैंण में प्रतीकात्मक विधानसभा सत्र आयोजित किया
