पहली बार इस कुम्भ में एक साथ होगे तीन पीठों के शङ्कराचार्य होगी एक साथ 28 जनवरी को सेक्टर 12 संगम लोवर मार्ग गंगा सेवा अभियानम में दोपहर 2 बजे।
परमधर्मसंसद् 1008 में 28 जनवरी को द्वारकापीठ के शंकराचार्य , ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य और श्रृंगेरीपीठ के शङ्कराचार्य एक साथ गौ प्रतिष्ठा धर्म संसद में पधारेंगे और संयुक्त वक्तव्य जारी करेगें।
यह गौमाता को राष्ट्र माता के पद पर प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से ज्योतिर्मठ के शङ्कराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती के सान्निध्य में सेक्टर 12 में शङ्कराचार्य शिविर में धर्म संसद लगातार चल रहा है।
इसी क्रम में आज पहली बार तीन पीठ के शंकराचार्य मीडिया से रूबरू होंगे, तीनों शङ्कराचार्य मध्यान्ह 12 बजे से 3 बजे तक सेक्टर 12 में चल रहे परमधर्मसंसद् में पधारेंगे और समस्त सनातनी जनता को अपना संयुक्त धर्मदेश जारी करेंगे।