Headlines

39 सालों से आधी अधूरी सड़क अपने स्वरुप मैं आने को बेकरार

पौड़ी गढ़वाल के कुछ गांव 39 सालों से सड़क बनने के इन्तज़ार में ग्रामीण।


 

पौड़ी गढ़वाल – हद की हद पार करती नेताओं का आश्वासन पूर्ण होने के इंतजार में एक सड़क, एक आधी अधूरी सड़क पूर्ण होने के इंतजार में लगभग 1985 में सैंक्शन हुई चरकोट से दैलचोरी के लिए सड़क सैंक्शन हुई थी।

पिछले 39 साल में मात्र चार-पांच किलोमीटर बनी और उस सड़क से निकाल कर कीर्ति नगर को जा मिला लेकिन वह सड़क अपने मूल स्वरूप आने के लिए चार-पांच किलोमीटर और बनने की इंतजार में है, लेकिन इस सड़क का इन्तज़ार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है,

ये भी पढ़ें:   Hariyali Teej: परंपरा की जड़ें और आधुनिकता की डालियाँ- सौरभ

पौड़ी गढ़वाल न उत्तराखंड को तीन तीन मुख्यमंत्री दिये लेकिन किसी मुख्यमंत्री ने इन ग्रामीणों की मांग पर ध्यान नहीं दिया तो वहीं स्थानीय विधायक तीन से चार बन गए लेकिन वो इन्हें केवल आश्वासन देते गए।

विधायक ने इस सड़क को पूर्ण करने की जहमत नहीं की ग्रामीणों ने नारायण दत्त तिवारी से लेकर खंडूरी, बहुगुणा सहित और जितने भी मुख्यमंत्री बने उनसे गुहार लगाई लेकिन उनकी गुहार को मुख्यमंत्री ने अनसुनी कर दी ग्रामीण बस इसी इंतजार में है कि उनकी यह सड़क उनके जीते जी बन जाए और बने तो उनका जीवन भी थोड़ा सा सुलभ हो जाए,

ये भी पढ़ें:   Hariyali Teej: परंपरा की जड़ें और आधुनिकता की डालियाँ- सौरभ

और वहे भी बाजार तक की कनेक्टिविटी उनको मिल जाए लेकिन यह उम्मीद आज भी उनकी पूरी नहीं हो पा रही है। पौड़ी विधायक भी उनको हर बार लॉलीपॉप थमा देते हैं और कहते हैं कि हां हम कर रहे हैं लेकिन सड़क जस की तस यूं ही आधी अधूरी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *