Holy water :- मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ त्रिवेणी संगम में अपनी माता को स्नान कराया

प्रयागराज – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी गीता धामी के साथ महाकुंभ के अवसर पर त्रिवेणी संगम के पुण्य सलिल में अपनी माता को स्नान कराने का सौभाग्य मिला।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह मेरे जीवन के उन अमूल्य और भावुक क्षणों में से एक है, जिन्हें शब्दों में पिरोना संभव नहीं।

वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लेखित है कि कोई भी जीव माता के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकता क्योंकि माता ही वह प्रथम स्रोत हैं,

जिनसे हमारा अस्तित्व जुड़ा हुआ है। माता का स्नेह अनंत, उनकी ममता अपरिमेय और उनका आशीर्वाद अक्षुण्ण होता है।

ये भी पढ़ें:   Best wishes :- मुख्यमंत्री ने रंगों से भरे पर्व होली की प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी

इस दिव्य क्षण में अनुभव हुआ कि माँ केवल जन्मदात्री ही नहीं अपितु सजीव तीर्थ हैं जिनकी सेवा और सम्मान से जीवन के समस्त पुण्य फलीभूत होते हैं।

यह भावपूर्ण क्षण मेरे लिए सनातन संस्कृति, परंपरा और मातृ भक्ति का सजीव स्वरूप बनकर हृदय पटल पर सदैव अंकित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *