Headlines

Lake :- हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से निरन्तर पानी की निकासी

 हर्षिल 18 अगस्त 2025।

धराली, हर्षिल में आयी प्राकृतिक आपदा से हर्षिल में बनी कृत्रिम झील से निरन्तर पानी की निकासी हो रही है।

पूर्ण रूप से झील के पानी की निकासी के लिए सेना के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय से कार्यों को तेजी से क्रियान्वित किया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी एस. एल. सेमवाल ने मौके पर पहुंचकर सम्बंधित सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

और झील से पानी की निकासी को लेकर जरूरी सुझाव व निर्देश दिये ।उन्होंने हर्षिल में तेलगाड के पानी का चैनलाइज किये,

जाने को लेकर सेना के अधिकारियों व सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा चैनेलाइजेशन संबंधित निर्देश दिये।

इस दौरान उनके साथ संयुक्त सचिव एमडीडीए गौरव चटवाल भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   Cyber Bharat Setu :- ब्रिजिंग स्टेट्स, सिक्योरिंग भारत विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय अभ्यास कार्यक्रम 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *