करवाचौथ के पावन अवसर पर महिलाओं के सम्मान और सहभागिता के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 स्थानों पर फ्री मेहंदी कैम्प आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संचार सचिव वैभव वालिया के नेतृत्व और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इन सभी स्थलों पर स्थानीय पार्षदों, पूर्व पार्षदों, समाजसेवियों, युवा और महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।
जिनमें सेवला खुर्द में पूर्व पार्षद हरिप्रसाद भट्ट, हरबंस वाला में पार्षद प्रिया वर्मा, आशीष कुमार एवं वार्ड अध्यक्ष अनकपाल सिंह रावत,
रेस्ट कैंप में पूर्व पार्षद अनूप कपूर, भारूवाला ग्रांट में पूर्व पार्षद प्रत्याशी पीयूष गौड़,
सेवला कला में पूर्व पार्षद प्रत्याशी सोनिया सिंह व अमन सिंह, दीपनगर में पूर्व पार्षद प्रत्याशी आयुष सेमवाल ,
बंजारावाला में मो. वसीम, मोथरोवाला में इंदु सिंह और वार्ड अध्यक्ष- दलबीर बर्थवाल, विद्या विहार में पूर्व पार्षद प्रत्याशी हेमंत उप्रेती,
भंडारी बाग पटेलनगर में पूर्व पार्षद प्रत्याशी अमनदीप सिंह व राहुल भारद्वाज, मोहब्बेवाला में सीमा क्षेत्री,
टिहरी नगर में विनोद बिजलवान, केदारपुरम में आशीष भारद्वाज, दौड़वाला में मनकला थापा आदि।
इस मेहंदी कैम्पों में लगभग तीन हजार महिलाओं ने करवाचौथ की पूर्व संध्या पर मेहंदी लगवाई और इस पारंपरिक पर्व का उल्लासपूर्वक आनंद भी लिया।
इस अवसर पर वैभव वालिया ने कहा कि “करवाचौथ पर्व प्रेम, आस्था और समर्पण का प्रतीक है।
धर्मपुर की माताओं और बहनों के इस विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने फ्री मेहंदी कैम्प का आयोजन किया।
ताकि हर महिला मुस्कुराते हुए अपना त्योहार मना सके। कांग्रेस पार्टी सदैव समाज में समानता, सशक्तिकरण और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के लिए कार्यरत रहेगी।
महिलाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में आपसी जुड़ाव और खुशी की भावना को और मजबूत करते हैं। पूरे क्षेत्र में करवाचौथ की रौनक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सेवा भावना का सुंदर संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता, युवा कांग्रेस पदाधिकारी तथा स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।