उत्तराखंड में सावन के पावन मौके पर धामी सरकार ने सनातन धर्म की आड़ में हिंदुओं को ठगने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया है।
जिसके तहत पुलिस ने एक्शन लेते हुए 25 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है जो बाबा के भेष में लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।
धामी सरकार के इस एक्शन के बाद प्रदेश में पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है जो धार्मिक चोला पहनकर लोगों को ठगने का काम करते हैं और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाते हैं।
उत्तराखंड में धामी सरकार ने धर्मांतरण और लैंड जिहाद पर ठोस कार्रवाई के बाद सनातन धर्म की आड़ में भेष बदलकर रहने वाले लोगों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए गुरुवार को प्रदेश में धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले बहरूपियों के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि शुरू करने को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक पोस्ट किया।
साथ ही मुख्यमंत्री ने ऑपरेशन कालनेमि को प्रदेश में सख्ती से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सावन महीने की शुरुआत हो गई है।
और इस दौरान प्रदेश में जल लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं और इसी सावन महीने में कुछ लोग सनातन धर्म की आड़ में बसे बदलकर यहां रहते हैं जो हिंदुओं की भावना को भी ठेस पहुंचाते हैं जिसके लिए प्रदेश में ऑपरेशन कालनेमि शुरू किया गया है जिससे सनातन धर्म का अपमान ना हो।
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही ऑपरेशन कालनेमि को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया वैसे ही मुख्यमंत्री के निर्देशों पर उत्तराखंड पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई शुरू कर दी।
और 24 घंटे के भीतर देहरादून में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में साधु संतों का भेष धारण करके ठगी करने वाले दो विशेष समुदाय के लोगों सहित कुल 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें से एक व्यक्ति बांग्लादेश का नागरिक है।
पुलिस इन सभी गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाल रही है देहरादून एसएसपी का कहना है कि सनातन धर्म की आड़ में शुरू किए गए।
ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है जो बिना किसी ज्ञान के साधु संतों का भेष धारण करके लोगों को ठग रहे हैं उन्होंने कहा कि फिलहाल 25 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है और आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी है।