Passport Office:- कोटद्वार ,गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी

नई दिल्ली – गढ़वाल लोकसभा संसद अनिल बलूनी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाक़ात कर बलूनी को बताया कि उनकी मांग पर उन्होंने गढ़वाल लोकसभा के कोटद्वार में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मंजूरी दे दी है जो अतिशीघ्र काम करना भी शुरू कर देगा।

आपको याद होगा कि कुछ समय पूर्व मैंने विदेश मंत्री से मिलकर गढ़वाल के कोटद्वार और गोपेश्वर में पासपोर्ट ऑफिस खोलने की मांग की थी।

ताकि हमारी लोक सभा के नागरिकों के पासपोर्ट सम्बंधित सभी सेवाओं का लाभ आसानी और सुगम रूप से मिल सके। गोपेश्वर (जनपद चमोली) में भी पासपोर्ट ऑफिस स्थापित करने की प्रक्रिया चल रही है।

ये भी पढ़ें:   Celebrated :- एनआईईपीवीडी व जिला समाज कल्याण विभाग ने उत्साह पूर्वक मनाया विश्व दिव्यांगता दिवस

विदेश मंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों विशेषकर नौजवानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मेरे अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई की और इस पर प्रगति से मुझे अवगत भी कराया।

पासपोर्ट ऑफिस खुलने से हमारे गढ़वाल के नौजवानों को शिक्षा और रोजगार के लिए विदेश जाने हेतु पासपोर्ट के लिए कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें समय और धन की भी बचत होगी।

नरेन्द्र मोदी  की सरकार में अभिजात्य वर्ग के लिए कही जाने वाली सेवायें आज आमजन के सहज रूप में सुलभता से उनके द्वार पर पहुंच रही है। यही विकसित भारत की ओर बढ़ने वाला मजबूत कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *