रुद्रप्रयाग – रुद्रप्रयाग के सिगोली भटवाडी केट प्लान के अन्तर्गत गुप्तकाशी के जाखधार में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषि विशेषज्ञों ने पहाड़ के स्थानीय कृषकों को पहाड़ी खेती में उन्नत विधि से फल एवं सब्जी उत्पादन करने का प्रक्षिक्षण में दिया गया।
प्रक्षिक्षण में विशेषज्ञों ने मौसमी और बेमौसमी सब्जियों के उत्पादन एवं तकनीक से करने का प्रशिक्षण डॉ अंकित और डॉ अंशुल आर्य द्वारा कृषकों को दिया गया। वहीं मौके पर खेती प्रदर्शन भी लगाई गई थी कृषि प्रदर्शन में रुद्रप्रयाग जिले के लगभग 60 ग्रामीण कृषक मौजूद रहे।
इस अवसर पर वन विभाग की ओर से उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेन्द्र पुण्डीर, वनक्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।