Transfer :- अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी का हुआ स्थानांतरण कार्मियों ने दी भावभीनी विदाई

रुद्रप्रयाग  – जिला सूचना कार्यालय में अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर तैनात रती लाल शाह का हरिद्वार स्थानांतरण हो गया है। इस अवसर पर सूचना विभाग के कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

साथ ही उनके व्यवहार की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।10 जनवरी, 2022 को रती लाल शाह ने जनपद में बतौर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था।

बागेश्वर से स्थानांतरण होकर आए शाह ने लगभग तीन साल तक जनपद में अपनी सेवाएं दी। उनके हरिद्वार स्थानांतरण होने पर जिला सूचना अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भी पढ़ें:   Arrangements :- कुम्भ मेले में देवडोलियों व देवताओं के प्रतीकों की शोभा यात्रा होगी भव्य व्यवस्थाएं

जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कहा कि सेवाकाल में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया होती है। वहीं अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह काफी भावुक दिखे।

उन्होंने सूचना विभाग के सभी कार्मिकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि विगत तीन वर्षों में विभागीय कर्मियों द्वारा उन्हें विभागीय कार्यों के निर्वहन में पूर्ण सहयोग दिया गया जिसे वो हमेशा याद रखेंगे।

इस अवसर पर सूचना विभाग में कार्यरत कार्मिकों ने उनके व्यवहार की सराहना की।

इस अवसर पर सहायक लेखाकार नीतीश फरासी, डाटा एंट्री ऑपरेटर राकेश नौटियाल, सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव विनय भट्ट, तकनीकी सहायक आनंद सिंह बिष्ट, दीपक गोस्वामी, भुवनेश नेगी, अनिल कुमार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:   Electric Vehicle :- बोझ तले दबी जिंदगी, कुली की व्यथा और इलेक्ट्रिक वाहन की मार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *