खेलVictory:- रावत के शानदार शतक ने टिहरी का फाइनल्स सपना तोड़ा, वॉरियर्स की जीत Panchur Varta3 October 20253 October 202501 mins देहरादून 3 अक्टूबर 2025। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे यूपीएल 2025 के ट्रिपल-हेडर के दोपहर के मुक़ाबला। बारिश में धुल जाने के बाद, शाम के मैच में देहरादून वॉरियर्स और टिहरी टाइटंस के बीच मैच देर से शुरू हुआ और 15-15 ओवर का किया गया। दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो रहा, क्योंकि केवल जीत ही फाइनल्स की दौड़ में बरकरार रख सकती थी। देहरादून वॉरियर्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखीं, वहीं टिहरी टाइटंस बाहर हो गई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टिहरी टाइटंस ने 15 ओवर में 142/7 का स्कोर बनाया। इशाग्र जगूरी ने सिर्फ 10 गेंदों में 23 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। कर्ण वीर कौशल ने 18 (15) रनों का योगदान दिया, लेकिन विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। भानु प्रताप सिंह ने 28 गेंदों में एक चौका और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाकर पारी सम्हाली। कप्तान विजय शर्मा ने 10 गेंदों में 21 रन की तेज पारी खेली। देहरादून वॉरियर्स के लिए गेंदबाजी में मयंक मिश्रा और रक्षित रोही ने दो-दो विकेट लिए, जबकि युगराज चौधरी ने भी दो विकेट हासिल किए। नवीन कुमार सिंह सबसे किफायती रहे, 1/18 के आंकड़े के साथ। जवाब में, देहरादून वॉरियर्स की ओर से ओपनर संस्कार रावत ने 52 गेंदों में नाबाद 116 रन की जबरदस्त पारी खेली। रावत ने जिताऊ पारी खेलकर चेज को ऐतिहासिक बना दिया जिसमें 11 चौके और 7 छक्के शामिल थे। युगराज चौधरी ने तेज शुरुआत दी (13 गेंदों में 15 रन) और उनके आउट होने पर स्कोर 71 था, लेकिन उनकी अहम भूमिका रही। आंजनेय सूर्यवंशी ने अहम सहयोगी का रोल निभाते हुए नाबाद 13 रन जोड़े। वॉरियर्स ने सिर्फ 13 ओवर में 146/1 बनाकर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संस्कार रावत को उनकी 52 गेंदों में नाबाद 116 रन की शानदार पारी के लिए दिया गया। ये भी पढ़ें: Divine Organs :-दिव्यांग जन दिव्यांग नहीं, समाज के दिव्य-अंग हैं-मुख्यमंत्री Post navigation Previous: Automated Parking :- महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित राज्य की प्रथम पार्किंग ऑटोमेटेड पार्किंगNext: Launch:- मुख्यमंत्री धामी ने किया वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment. Δ
Divine Organs :-दिव्यांग जन दिव्यांग नहीं, समाज के दिव्य-अंग हैं-मुख्यमंत्री Panchur Varta3 December 2025 0
Strength :- टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप-2025 में 22 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम Panchur Varta30 November 202530 November 2025 0
Congrats :- मुख्यमंत्री धामी ने लक्ष्य सेन को ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने पर बधाई दी Panchur Varta24 November 2025 0
Green Games :- खेल वन और ग्रीन गेम्स से उत्तराखंड बना खेल और हरित चेतना का प्रतीक-सीएम धामी Panchur Varta12 November 202512 November 2025 0