जगलों को जलने से बचना है तो ना करें ये वाले काम
रुद्रप्रयाग –प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु ने वनों की आग से सुरक्षा के लिए सभी जनपद वासियों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि वनों में लगने वाली आग से वन संपदा के नष्ट होने के साथ ही भू-सतह के अंदर जल रिसाव में कमी आने से जल स्रोतों के परिपोषण पर दुष्प्रभाव पड़ता है।…