
महीने के अंतिम शनिवार को होगा स्कूलों में ‘बैग फ्री डे,’
देहरादून – स्कूल के बच्चों को बैग का बोझ कम करने के उद्देश्य से सरकार ने नई पहल शुरू करते हुये सभी स्कूलों में बैग फ्री डे लागू करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत स्कूलों में वर्षभर में कुल दस दिन बस्ता रहित दिवस मनाया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राएं बिना बैग के…