
वन क्षेत्राधिकारी ने काजल की 202 गांठों के साथ चार नेपाली तस्कर को पकड़ा,panchurvarta.com,
रूद्रप्रयाग – अवैध वन उपज की तस्करी को रोकने के लिये प्रभागीय वनाधिकारी, रूद्रप्रयाग अभिमन्यु के निर्देशन में जिले में लगातार चैकिंग अभियान चल रहा है। वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में गठित वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी जखोली की टीम द्वारा गुरुवार देर रात सघन चैकिंग के दौरान संदेह के आधार पर इनोवा कार यूके 07 एई…