
सिलक्यारा टनल हादसा पुष्कर के लिए बना वरदान दिल में था जन्मजात छेद एम्स में हुई ओपन हार्ट सर्जरी,panchurvarta.com,
ऋषिकेश –कहते हैं कि कभी-कभी जाना कहीं और होता है लेकिन किस्मत कहीं और ले जाती है। ऐसा ही पुष्कर के साथ भी यही हुआ। 24 साल का पुष्कर जब रोजगार की तलाश में चम्पावत से उत्तरकाशी पहुंचा तो उसे नहीं मालूम था कि उसके दिल में छेद है। पिछले वर्ष नवम्बर माह में उत्तरकाशी…