
दुपहिया चोर दो शातिर आये पुलिस की गिरफ़्त में मिली चोरी की मोटरसाइकिल
देहरादून – पीड़ित शाहरुख पुत्र जरीफ निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर ने कोतवाली विकासनगर पर आकर एक तहरीर दी थी कि 28 जनवरी को मेरी मो0सा0 संख्या –UK16A-1677 किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। पीड़ित शाहरुख की तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर पर धारा 379 भादवि में केस पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम…