Fencing :- तलवारबाजी में जेटली चिंगाखाम और मीना नाओरेम ने लहराया परचम
उत्तराखंड – 38वें राष्ट्रीय खेल में तलवारबाजी प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबलों में सर्विसेज के जेटली चिंगाखाम और मणिपुर की मीना नाओरेम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। पुरुषों की एपे स्पर्धा के फाइनल में जेटली चिंगाखाम (सर्विसेज) ने कड़े मुकाबले में जम्मू-कश्मीर के वहीद सुुफयान को 11-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। सेमीफाइनल में जेटली…