Wushu Competition:- महिला वर्ग में जियानशू प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश की मर्सी न्गाइमोंग ने स्वर्ण पदक जीता
देहरादून – कंचनजंगा हॉल, एमपीएससी में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल के तीसरे दिन वुशु प्रतियोगिता में देशभर के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देहरादून के मेयर सौरव थपलियाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिससे प्रतियोगिता की गरिमा और बढ़ गई। महिला जियानशू प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश की मर्सी न्गाइमोंग…
