RudraprayagNews:-सोनप्रयाग लैंडस्लाइड में तीन घायलों में नेपाल,मध्यप्रदेश,वेस्ट बंगाल एक मृतक मध्यप्रदेश का
रुद्रप्रयाग – जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने अवगत कराना है कि कल सोमवार सायं को अत्यधिक वर्षा के कारण सोनप्रयाग (मुनकटिया) में लैंडस्लाइड की जद में कुछ यात्री आ गए थे। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया गया और 03 घायल एवम 01 मृतक को निकला गया है…