History :- पहाड़ की बेटी ने जर्मनी में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
जर्मनी 28 जुलाई 2025। राइन-रूहर, जर्मनी में 16 से 27 जुलाई 2025 तक आयोजित FISU विश्व विश्वविद्यालय खेल 2025 में उत्तराखंड के चमोली जिले के छोटे से गांव मजोठी की बेटी मानसी नेगी ने वॉक रेस की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट…
