Vigraha Doli:- बाबा केदारनाथ के आज 8:30 बजे बंद हुए कपाट
रूद्रप्रयाग -केदारनाथ धाम के परिसर से हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने विग्रह डोली के साथ ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। 5 नवंबर को ऊखीमठ पहुंचेगी विग्रह डोली। आज डोली का रात्रि विश्राम होगा रामपुर में 4 नवंबर को डोली का रात्रि विश्राम होगा गुप्तकाशी में 5 नवंबर को डोली पहुंचेगी ऊखीमठ यही ओंकारेश्वर…
