
DehradunNews:-एक अप्रैल से लगेगा बिजली का झटका यूनिट दर में बढ़ोतरी
देहरादून–उत्तराखंड में बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। नियामक आयोग ने आज नई दरें जारी की जो 1 अप्रैल से लागू होगी। एमएल प्रसाद,कार्यवाहक अध्यक्ष,उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बताया कि बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। घरेलू…