Continuous :-मोहन कनवाल ग्रामसभा फड़का से लगातार चार बार चुनें गए प्रधान
अल्मोड़ा 3 अगस्त 2025। कहते हैं इंसान में अगर कुछ कर गुजरने का जुनून हो तो फिर बाधाएं उसे रोक नहीं सकती। बात कर रहें हैं नवनिर्वाचित प्रधान 54 वर्षीय मोहन सिंह कनवाल मोहनदा की।जिनकी लम्बाई महज तीन फिट आठ इंच हैं। लेकिन हौंसले इतने बुलंद कि अल्मोड़ा जिला पंचायत अन्तर्गत ग्रामसभा फड़का से चार बार…
