Operation Smile:-उत्तराखण्ड पुलिस के ऑपरेशन स्माइल से लौटी 2509 परिवारों की मुस्कान!
देहरादून :- उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित “ऑपरेशन स्माइल” मानवीय दृष्टिकोण से अब तक का सबसे सफल और संवेदनशील अभियान बनकर सामने आया है। विगत वर्षों की अपेक्षा वर्ष 2024 में दो चरणों में अभियान चलाकर सबसे अधिक 2509 गुमशुदाओं को बरामद कर उनके परिजनों से मिलाया गया। इससे उत्तराखण्ड पुलिस ने समाज में न केवल…