Establishment :- उत्तरकाशी में पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग इकाई यूनिट की स्थापना
उत्तरकाशी 4 सितम्बर 2025। विकास खण्ड भटवाडी, जनपद उत्तरकाशी में ग्रामोत्थान (REAP) परियोजना अंन्तर्गत कालेश्वर महादेव स्वायत्त सहकारिता (सी-एल-एफ.), दिलसौड में मुख्य विकास अधिकारी एस एल सेमवाल ने जनपद की पहली हर्बल चाय प्रोसेसिंग इकाई यूनिट का उद्गाघटन किया गया। साथ होने इस प्रोसेसिंग यूनिट की सहराना करते हुए कहा कि निश्चित रूप से हर्बल…
