Inspired :- वॉक फॉर डिस्एबिलिटी में 300 बौद्धिक दिव्यांगजन संग डीएम और सीडीओ
देहरादून 06 दिसंबर 2025। विश्व दिव्यांग सप्ताह के अवसर पर रफेल होम संस्था ने दिव्यांगजनों के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु एक जागरूकता ‘‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’’ का आयोजन किया गया। ‘‘वॉक फॉर डिस्एबिलिटी’’ का शुभारंभ जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दून लाइब्रेरी चौक से गुब्बारे उड़ाकर किया। इस आयोजन…
