देहरादून – उत्तरकाशी के थाना चिन्यालीसौड़ ने एस डी आर एफ को सूचना दी कि उत्तरकाशी मार्ग पर नालूपानी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है, जिसमें रेस्क्यू के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है। यह सूचना प्राप्त होते ही अपर उप निरीक्षक जितेंद्र गिरी एस डी आर एफ की रेस्क्यू टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लगभग 200 मीटर नीचे खाई में गिरी कार तक पहुँच बनाई व कार में सवार एक युवक कैलाश पुत्र दुर्गा प्रसाद, उम्र- 18 वर्ष, निवासी- नालूपानी, धरासू बैंड, उत्तरकाशी को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार को अस्पताल भिजवाया गया।
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम में अपर उप निरीक्षक जितेंद्र गिरि, मुख्य आरक्षी मनोज चौहान, कॉन्स्टेबल प्रेम सिंह, कॉन्स्टेबल संदीप सिंह व उपनल चालक जितेंद्र नेगी उपस्थित रहे।