यमुना पुल के पास एक आल्टो कार हुई खाई में दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर किया रेस्क्यू ऑपरेशन।
टिहरी – पुलिस थाना कैम्पटी ने एस डी आर एफ टीम को सूचना दी की यमुना पुल के पास एक आल्टो कार खाई में गिर गई है, जिसको रेस्क्यू करने के लिए एस डी आर एफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर एस डी आर एफ टीम के मुख्य आरक्षी मनोज जोशी आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
एस डी आर एफ टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर देखा कि इस आल्टो कार (UK07 9607) इसमें 06 लोग सवार थे, जो उत्तरकाशी से देहरादून की ओर आते समय अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर नीचे गहरी खाई से होते हुए यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
एस डी आर एफ टीम ने कार्यवाही करते हुए तत्काल खाई में रोप से उतरकर उस आल्टो कार तक पहुँच बनायी और कार में देखा तो सभी सवारियों की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी। एस डी आर एफ टीम ने स्थानीय पुलिस व राजस्व विभाग के साथ मिलकर प्रताप पुत्र श्यामसुख, उम्र 30 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी उत्तरकाशी, राजपाल पुत्र श्यामसुख, उम्र 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी,जशीला पत्नी राजपाल, उम्र 25 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी,वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल, 28 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी, विनोद पुत्र शेरिया, उम्र 35 वर्ष, ग्राम मौताड़ मोरी, मुन्ना पुत्र रूपदास, 38 वर्ष, ग्राम देवती मोरी उत्तरकाशी के शवों को बॉडी बैग व स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुऐ खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।