देहरादून – राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तराखंड की प्रांतीय बैठक लोक निर्माण संघ भवन देहरादून मे सम्पन्न हुई. बैठक मे मोर्चे की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई।
बैठक में 1 अक्टूबर को एन पी एस प्रणाली लागू होने के कारण उसके विरोध स्वरूप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काला दिवस मनाया जायेगा, जिसमे कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी पहनकर कार्य करेंगे. सोशल मिडिया पर काली फोटो लगाएंगे एवं रात 8 से 9 घर की लाइट बन्द रखेंगे।
प्रदेश पदाधिकारियों सहित दोनों मण्डलों के पदाधिकारी एवं जिले ब्लॉक के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया. बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोज अवस्थी ने कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से कम कुछ भी मंजूर नही।
उत्तराखंड का कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष को और तेज करेंगे वहीं मोर्चे के प्रदेश प्रभारी विक्रम रावत ने कहा कि मोर्चे द्वारा पूरे प्रदेश मे पुरानी पेंशन बहाली के लिए व्यापक प्रयास किया जा रहा है।
मोर्चे का एक मात्र मिशन पुरानी पेंशन है मोर्चे के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि मोर्चा आने वाले समय मे पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगा,पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संघ के संजय भाष्कर ने कहा मोर्चे द्वारा ईमानदारी से पुरानी पेंशन बहाली कि लड़ाई लड़ी जा रही है,
राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा मोर्चा पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रतिबद्ध है और उत्तराखंड का कर्मचारी अब आर पार कि लड़ाई के लिए तैयार है प्रदेश सरकार को जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल करनी चाहिए,
बैठक मे राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह सजवाण को मोर्चे मे प्रांतीय समन्वयक कि जिमेदारी सौंपी गई साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद से शंकर भट्ट को प्रांतीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया,ईश्वर चंद्र चौहान को गढ़वाल मंडल प्रचार प्रसार प्रमुख कि जिमेदारी दी गई,
बैठक मे आगामी तीन माह का कार्यवृत तैयार किया गया, जिसमें 2 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश मे संगठन द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जायेगा,अक्टूबर के अंतिम सप्ताह मे देहरादून मे प्रदेश स्तरीय महारैली कि भी घोषणा की गई,
बैठक मे पूरन फारस्वान, नरेश भट्ट अवधेश सेमवाल ,अभिषेक नवानी,सौरभ नौडियाल राजीव उनियाल माखन लाल शाह त्रिलोक सिंह रावत सुमित कुमार अंकित रौथाण, प्रवीण घिल्डियाल सुखपाल बिष्ट मोहन सिंह त्रिलोक सिंह त्रिमूर्ति सिंह आदि मौजूद रहे।